Monday, December 29, 2025
Home » Blog » गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड की हत्या, पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इधर हत्यारों ने जंगल में ठिकाने लगा दिया था लाश

गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड की हत्या, पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इधर हत्यारों ने जंगल में ठिकाने लगा दिया था लाश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने मिलकर पहले जमकर पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी यहीं नहीं रूके उन्होंने लाश को जंगल में ठिकाने भी लगा दिया। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी ईश्वर यादव (50), संदीप यादव (23), उग्रसेन यादव (34) और बिरजू कुमार यादव (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

मिली थी युवक की लाश
दरअसल, 27 सितंबर को लोटापानी निवासी जीवन यादव ने अपने बेटे बजरंग यादव के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक बाइक करडेगा चौकी क्षेत्र में 28 सितंबर को लावारिस हालत में मिली। पुलिस बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, तो बाइक बजरंग यादव की निकली। इसी बीच रंगाडीपा जंगल में बजरंग यादव की खून से सनी हुई लाश मिली थी।

युवक के शव पर थे चोट के निशान
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में हुई है। युवक की खून से सनी लाश मिली थी। गले के पास नाखून से खरोंच के निशान, दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाई के पास चोट के निशान हैं। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

26 सितंबर की रात की गई थी हत्या
संदेह के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव से पूछताछ की। आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने सब कुछ उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 26 सितंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर चार लोग आ रहे थे, तभी युवक की बाइक खड़ी मिली। आरोपी ने बताया कि उनको बजरंग यादव पर शक हुआ। चारों लोगों ने टॉर्च लेकर उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान बजरंग वहां एक घर के पीछे बाड़ी में छिपा मिल गया। इसके बाद बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने उसे जमकर पीटा और गला दबाकर हत्या की। इसके बाद लाश को जंगल में फेंक दिए।

ad

You may also like