@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@ जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भाजपा नेता ने ट्रेन के सामने कटकर सुसाइड कर लिया। मृतक भाजपा नेता शेखर चंदेल ने नैला स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या की। वह बीजेपी के सीनियर नेता वह पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई थे। भाजपा नेता के आत्महत्या की सूचना मिलते ही नैला स्टेशन में RPF, GRP के साथ ही एसपी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे थे। घटना शुक्रवार रात लगभग 9:00 बजे के आसपास की है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। बता दे कि हाल ही में शेखर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त बनाए गए थे।
नैला स्टेशन के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि शेखर चंदेल बहुत देर से ट्रैक के पास टहल रहे थे। कुछ देर बाद सामने से एक तेज रफ्तार मालगाड़ी आ रही थी। उसे देखकर वह पटरी पर सो गए और मालगाड़ी से कटकर उनकी मौत हो गई। भाई के मौत की सूचना मिलते ही बीजेपी के सीनियर लीडर नारायण चंदेल रायपुर से जांजगीर चंपा रात में ही रवाना हो गए थे। फिलहाल पुलिस इस हाई प्रोफाइल सुसाइड केस की जांच में जुट गई है।