पत्नी की हत्या करके रातभर शव के पास बैठा रहा 75 साल का बुजुर्ग, बेटे को बोला पुलिस को बुलाओ, मैंने तुम्हारी मां को मार दिया…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. पत्नी से विवाद होने पर एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी 55 साल की पत्नी की हत्या कर दी। वह रातभर पत्नी के शव के पास बैठा रहा। सुबह बेटा से बोला कि पुलिस को बुलाओ मैंने तुम्हारी मां को मार दिया है। यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात चरित्र शंका के चलते हुई है।

कैरेक्टर पर शक, इसलिए मार डाला
ग्राम कर्रा निवासी घासीराम यादव (75) खेती-किसानी करता है। घर में वह अपनी पत्नी पुनीता यादव (55) के साथ रहता था। साथ ही घर में उसका बेटा कृष्णा और बहू भी रहते हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी घासीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता था। उसकी गतिविधियां ठीक नहीं थी। इधर-उधर जाने से मना करने पर विवाद करती थी। बुधवार की रात भी उसके साथ विवाद हुआ, तब उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

बेटे ने देखा सुबह, मर गई थी मां
बुधवार की रात घासीराम उसकी पत्नी और परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद कमरे में सो गए। इस दौरान घासीराम और उसकी पत्नी पुनीता अलग कमरे में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह जब कृष्णा यादव की नींद खुली, तब तक उसके पिता घासीराम और मां के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था, तब वह झांककर देखने लगा। कृष्णा को देखकर घासीराम ने कहा कि तेरी मां को मार दिया हूं, पुलिस को बुलाकर लाओ।