Breaking: थाने में वीडियोग्राफी के साथ पूर्व CM बघेल के बेटे से पूछताछ, चरोदा मेयर बोले पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल भी किया जब्त

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई तीन के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को थाने में बुलाया है। गुरुवार को CSP हरीश पाटिल और टीआई महेश ध्रुव भिलाई तीन थाने में चैतन्य बघेल से पिछले 4 घंटे से पूछताछ कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस पूछताछ की वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। वहीं चैतन्य बघेल का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक दिन पहले भूपेश बघेल की बेटी से भी पुलिस में पूछताछ की थी।

थाने में लगा कांग्रेसियों का जमावड़ा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को थाने में पूछताछ के लिए बुलाए  जाने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी भिलाई तीन थाने पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 50 से ज्यादा कांग्रेसी थाने के बाहर एकत्रित हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी थाने पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

नोटिस दिया था पुलिस ने

चैतन्य बघेल को थाने बुलाई जाने पर भिलाई चरोदा मेयर निर्मल कोसरे ने बताया कि चैतन्य बघेल को पुलिस ने सहायक प्रोफेसर से मारपीट मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। जिसके बाद गुरुवार को चैतन्य बघेल पूछताछ के लिए भिलाई 3 थाने में हाजिर हुए फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला

19 जुलाई 2024 को डॉक्टर खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बाइक सवार नकाबपोशो ने जानलेवा हमला किया था। बाइक सवार युवकों ने ग्रीन वैली निवासी सहायक प्रोफेसर को कॉलेज से घर जाते वक्त रोक कर उनसे मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल सहायक प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों की शिनाख्त की थी। जिनमें से 3 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इसी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है।