Home » Blog » Hostel superintendent: हॉस्टल अधीक्षक का हो गया ट्रांसफर, खबर मिलते ही मैडम को लिपटकर रोने लगी छात्राएं

Hostel superintendent: हॉस्टल अधीक्षक का हो गया ट्रांसफर, खबर मिलते ही मैडम को लिपटकर रोने लगी छात्राएं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

दंतेवाड़ा। कन्या आश्रम की अधीक्षिका का ट्रांसफर हो गया। यह खबर जैसे ही वहां रहने वाली छात्राओं को लगी तो वो बिछड़ने के गम के कारण भावुक हो गई और आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। अधीक्षिका और उनकी छात्राओं के बीच यह भावुक पल बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमाई क्षेत्र बागमुंडी पनेडा कन्या आश्रम में देखने को मिला।

मैडम का हो गया है ट्रांसफर

यहां आश्रम की अधीक्षिका का ट्रांसफर होने के बाद बच्चों ने भावुक होकर उन्हें घेर लिया और रोने लगे। अधीक्षिका लंबे समय से आश्रम में पदस्थ थीं और बच्चों के साथ एक गहरा आत्मीय संबंध बन गया था। जैसे ही बच्चों को उनके ट्रांसफर की जानकारी मिली, वे उदास हो गए और उनके जाने से पहले उन्हें घेर कर हाथ पकड़ कर रोने लगे।

रोती बिलकती रहीं छात्राएं

जब इस घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंची तो मीडिया टीम भी वहां पहुंची, लेकिन नई अधीक्षिका ने बच्चों से बात करने के लिए मीडिया को रोका। इसके बावजूद, बाहर से ही यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। अधीक्षिका ने बताया कि बच्चों के साथ उनके भावनात्मक संबंध के कारण बच्चे रोने लगे, जब वह आश्रम से बाहर जाने लगीं। राजनीतिक दबाव के कारण वह पद छोड़ रही है।

ad

You may also like