अल मदद वेलफेयर सोसाइटी ने उल्लेखनीय परिणाम लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित
CG Prime News@भिलाई. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में शहर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में अल मदद वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर-7 में एक आयोजन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए रखा। आयोजन में मुख्य अतिथि पार्षद लक्ष्मीपति राजू थे। इस दौरान पिछले दिनों हुए नात शरीफ में बेहतरीन नात पेश करने वाले, 10 वीं व 12 वीं उच्च अंक हासिल करने व अन्य उपलब्धि हासिल करने वाले तथा मदरसों के बच्चों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद और महापौर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने बच्चों की हौसला अफजाई को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से बच्चों को भविष्य की नई राह मिलती है। उन्होंने संयोजक हाजी अनवर अली व अल मदद वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष अंजुम अली सहित तमाम पदाधिकारियों को इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खास तौर पर पहुंचे खुर्सीपार से हाफिज इमरान और हाफिज जाकिर, अहिवारा से हाफिज नदीम अजहरी, मड़ोदा से हाफिज जमील और उमरपोटी मदरसा से हाफिज जीशान ने इन बच्चों को दुआओं से नवाजा।
इनका हुआ सम्मान
जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, उनमें बेहतर शैक्षणिक परिणाम लाने वालों में दसवीं में आरिफा फातिमा खान, मिर्जा फरहान बेग, नाजिया खातून, 12वीं में अरबाब हुसैन, अयान रहमान और राबिया कौसर, अन्य सम्मानित बच्चों में जुनैद, फैजान अल्तमश, कैफ हैदर, तनवीर आलम, नवेद, नात शरीफ में पहला अमीन, दूसरा सुहैल, तीसरा सुमायरा, फैजाने रसूल कमेटी से फैजान, समीर अहमद, सिराज, हमजा, मुजीब, वसीम, मोहम्मद रुआब, मोहम्मद कैस, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद जान, मोहम्मद शमीम, नैयर रजा, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद रईस और जुनैद शामिल हैं।
अल मदद वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अंजुम अली, कौसर खान, नाहिदा खान, शाहीन खान, डॉ. अमरीन, रुखसाना सिद्दीकी, फरीदा अली, फरहीन, रानी खान, जुल्फी, बिलकिस, नीलोफर, लीना तजमीन, सबेरा, दिलशाद,सुल्ताना, शिरीन, कैसर इकबाल, सरवरी, रुबीना ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

