जनता से रिश्ता अखबार कार्यालय में 32 लाख की चोरी करने वाला आरोपी रौनक डे गिरफ्तार, जानिए इतने पैसे कहां कर दिए खर्च

रायपुर। प्रार्थी पप्पू फरिश्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके अखबार कार्यालय में रौनक डे नामक कर्मचारी काम कर रहा था, जो एकाउंटेट, बैंकिंग, कर्मचारियों का पेमेंट, इंश्यारेंस पॉलिसी एवं अन्य लेनदेन संबंधी कार्य देखता था। 20 मई को अपने बेटे के साथ दिल्ली जा रहा था। दिल्ली जाने से पहले अखबार कार्यालय के रेस्ट रूम जहां पर नगदी रकम एवं अन्य दस्तावेज रखा जाता है। उस कमरे में ताला लगाने के लिए अपने विश्वसनीय कर्मचारी रौनक डे से लिंक कंपनी का ताला बाम्बे मार्केट से मंगवाया था। रौनक डे के द्वारा एक ताला एवं दो चाबी लाकर दिया। जिसे ताला का तीन चाबी देते है दो चाबी कैसे दे रहा है, पूछे जाने पर आजकल कंपनी वाले दो ही चाबी देना बताया। जिस पर यह यकीन कर रेस्ट रूम में ताला लगाकर दिल्ली चला गया।

बोला, अब ताले में मिलती है तीन चाबी

पप्पू ने बताया की, दिल्ली से वापस आकर दिनांक 12 जुलाई को दोपहर में अपने रेस्ट रूम चेक करने पर वहां रखे सुटकेस को देखा तो उसमें रखे रकम 32 लाख रुपए नही था। इस संबंध में अपने कर्मचारी रौनक डे के उपर संदेह होने पर बाम्बे मार्केट जाकर ताला दुकान वाले से पूछताछ किया तो उस दिन रौनक डे को ताला का तीन चाबी देना बताया गया। तब रौनक डे को बुलाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को कैमरा बंद कर रेस्ट रूम से पैसा चोरी करना बताकर रुपए को वापस लौटा दूंगा कहकर मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

गबन कर कोलकाता में छुपा था आरोपी

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध कायम किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयु की संयुक्त पुलिस टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य मिले की, आरोपी घटना कर कलकत्ता फरार हो गया है। जिस पर टीम के सदस्यों ने  आरोपी रौनक डे को पकड़कर लाया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 2 नग लैपटाप, 1 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 5 हजार रुपए कुल जुमला 1,20,000  रुपए जप्त किया गया।