Home » Blog » Breaking News: शराब दुकान के मैनेजर पर चाकू से हमला करने 50 हजार की सुपारी, आरापी डोंगरगढ़ मेें पकड़ाया

Breaking News: शराब दुकान के मैनेजर पर चाकू से हमला करने 50 हजार की सुपारी, आरापी डोंगरगढ़ मेें पकड़ाया

by cgprimenews.com
0 comments

राजनांदगांव के युवक ने दी थी सोपारी

CG Prime News@भिलाई. राजनांदगाव निवासी अश्वनी वर्मा उर्फ आशु ने तीन युवकों को सुपेला स्थित अंग्रेजी शराब भट्टी के मैनेजर उमेश कुमार वर्मा को चाकू मारने ५० हजार रुपए की सुपारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उमेश की रेकी की। इसके बाद चाकू मारकर भाग गए। पुलिस ने खोजबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का मुख्य आरोपी अश्वनी वर्मा उर्फ आशु को पुलिस ने ३७ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना 5 अगस्त 2024 की है। कृष्णा नगर निवासी सुपेला शराब भट्ठी मैनेजर उमेश कुमार वर्मा ने शिकायत की थी। वह दुकान बंदकर करीब १ बजे घर जा रहा था। जैसे ही वह गणेश मार्केट के पास पहुंचा था। उसी दौरान तीन अज्ञात लड़के आए और बाइक रोककर चाबी छीना लिए। मना करने पर गाली गलौज करते हुए चाकू निकाला और ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। मौके से तीनों आरोपी फरार हो गए। मामले में जांच शुरु की। १ सितम्बर को आरोपी नरेन्द्र सोनी, राज मानिकपुरी एवं शैलेष सिन्हा उर्फ सर्किट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता राजनांदगांव निवासी अश्वनी वर्मा उर्फ आशु फरार था। उसे आज डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया है।

तीन दिन रेकी की तब किया हमला

टीआई ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया। मैनेजर उमेश वर्मा को मारने 50 हजार रुपए की सुपारी ली। इसके लिए तीन दिनों तक उसकी रेकी की। इसके बाद हमला किया। इसके लिए अश्वनी ने 30 हजार रुपए दिया था। घटना के बाद से आरोपी अश्वनी डोंगरगढ़ में लुक छिप कर रह रहा था।

ad

You may also like