@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पालकों को पैरेंटिंग के गुर सिखाने जेसीआई दुर्ग-भिलाई के द्वारा पैरेंटिंग अनपल्गड कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर को सिविक सेंटर में किया जा रहा है। शनिवार शाम 4.30 बजे आईसीएआई भवन में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सर्टिफाइड पैरेंटिंग कोच और सचदेवा न्यू पीटी कॉलेज के डायरेक्टर चिरंजीव जैन पालकों को पैरेंटिंग के टिप्स देंगे। साथ पालकों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब भी देंगे।
बढ़ती जा रही पालकों और बच्चों के बीच दूरियां
सर्टिफाइड पैरेंटिंग कोच चिरंजीव जैन ने बताया कि आज के समय में बच्चों की सही पैरेंटिंग बहुत जरूरी है। पहले घर में माता-पिता ज्वाइंट फैमिली में रहते थे। उनके अनुपस्थिति में घर के प्रत्येक सदस्य बच्चों को जीवन का अहम सबक खेल-खेल में सीखा देते थे। आज का दौर अलग है। आज माता-पिता न्यूक्लियर फैमिली में रहते हैं। माता-पिता कामकाजी हो तो बच्चे अपनी ही दुनिया में मस्त हो जाते हैं। सोशल मीडिया, इंटरनेट के बीच उनका बचपन बीत रहा है। कई बार बच्चे इंटरनेट का दुरूपयोग करके गलत बातें सीख जाते हैं। ऐसे में पैरेंट्स कैसे अपनी नौकरी के साथ बच्चों को गाइड करे इसी बात पर कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा होगी।