cgprimenews@भिलाई. गजब विडम्बना है यदि कोई पत्नी कहे कि उसे उसका पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं तो समाज और पुलिस दोनों कहते हैं कि पति में खराबी है। दहेज का लालची होगा, शराबी और जुआड़ी होगा, लेकिन जब कोई पति चींख-चींख कर कहता है कि वह अपनी पत्नी से प्रताड़ित है। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, तो समाज पति को ही जिम्मेदार ठहराता है। यहां तक की पुलिस भी उसकी एक नहीं सुनाती है। उल्टा यही कहती है कि पति में ही कमी है। ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले के भिलाई अंतर्गत एकता द्वार निजामुद्दीन चौक में सामने आया है। यहां मनोहर हाउस निवासी मनीष खेवार पिता महगूराम ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन बेचारे की वहां भी सुनवाई नहीं हो रही है।
एकता द्वार निजामुद्दीन चौक मनोहर हाउस निवासी मनीष ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपी ने एसपी को बताया है कि उसकी पत्नी ढालेश्वरी पाटिल पिता संतोष पाटिल 28 वर्ष मोती काम्पलेक्स चांदनी चौक कोहका में रहती है। जो विवाद कर घर से बटावारा लेने के लिए दबाव बना ही है। इसके लिए वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। मनीष ने यह भी कहा है कि यदि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की और उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी लिए पत्नी, ससुराल वाले और शासन प्रशासन जिम्मेदार होंगे।