छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, CSEB कर्मी के बेटे ने बाइक सवारों को कार से कुचला, दो की मौत, 3 घायल, आरोपी युवक ने किया सरेंडर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कोरबा. कोरबा जिले रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां CSEB कर्मी के बेटे ने तेज रफ्तार कार से दो बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात लगभग 9 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

आरोपी ने किया सरेंडर
तेज रफ्तार कार एक के बाद एक दो बाइक सवारों को कुचलकर निकलने वाले आरोपी युवक ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी सीएसईबी कर्मी का बेटा है। इस हादसे में मरने वाले में एक मनोज गिरी है, जो रामपुर का रहने वाला था, । दूसरे का नाम शिवकुमार है, जो निहारिका क्षेत्र का रहने वाला था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मची चीख पुकार
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार निहारिका की ओर से कोसाबाड़ी की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक के बाद एक बाइक सवारों को कुचलती गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं भीड़ एकत्रित हो गई। कोरबा एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वो नशे में था या नहीं उसकी जांच कराई गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।