किसानों की मांग पर खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए बांधों से छोड़ा जाएगा पानी, शहरी क्षेत्रों में नहरों को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में किसानों के मांग के अनुरूप खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए बांधों से पानी दिया जाएगा। यह फैसला दुर्ग जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दुर्ग सांसद विजय बघेल, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मिलित हुए। बैठक में समिति द्वारा तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग अंतर्गत वृहद एवं मध्यम जलाशयों में जलभराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसानों के मांग की अनुरूप खरीफ फसलों की सिंचाई हेतु बांधों से पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया।

नहरों का किया जाएगा मरम्मत
बैठक में खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए बांधों से छोड़े गया पानी व्यर्थ ना बहे और सिंचाई पानी टेल एरिया तक पहुंचे इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों की मरम्मत आदि पर विशेष ध्यान देने कहा गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नहरों को सुरक्षित रखने, नहर से अतिक्रमण हटाने अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। नगरीय निकाय एवं जल संसाधन विभाग और सभी विभागों के सहयोग से शहर के नहरों की जांच हेतु जांच टीम गठित करने का भी निर्णय लिया गया।

विधायक ने दिए सुझाव
कलेक्टर ने तांदुला जल संसाधन संभाग अंतर्गत गोंदली एवं खपरी जलाशय में पानी की भराव क्षमता बढ़ाने हेतु कैचमेंट एरिया में मनरेगा के तहत गहरीकरण कार्य, डेम सेफ्टी योजना अंतर्गत जलाशय सुधार एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत प्रस्ताव प्रेषित करने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। विधायक चंद्राकर ने जलाशय सुधार एवं नहर मरम्मत के कार्य ग्रीष्म ऋतु में पूर्ण करा लिए जाने के सुझाव दिए। इसी प्रकार विधायक यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल ग्रहण क्षमता बढ़ाने नदी नालों के किनारे छोटे-छोटे सोख्ता टैंक बनाए जाने पर जोर दिया।