@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब रेल कनेक्टिविटी का लगातार विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में दो नई रेल लाइन से महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली के बीच 670 किमी लंबी लाइन बिछेगी। फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने 16 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर और गढ़चिरोली से बचेली 490 किमी नई रेल लाइन बिछेगी।
रेल मंत्री से सीएम ने की थी मुलाकात
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे में रहते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मुलाकात की थी। उन्होंने प्रदेश में रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी देने की मांग की थी। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में रेल परियोजना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि अब आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फायदे नजर आ रहे हैं।
इन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा
छत्तीसगढ़ में इस समय 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। सीपीआरओ डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव के मुताबिक इन दोनों परियोजनाओं के लिए क्षेत्रों में सर्वे का काम जल्द शुरू होगा।

