Saturday, January 3, 2026
Home » Blog » बेरोजगार बेटे ने की पिता की हत्या, विवाद के बीच पिता ने जड़ा था थप्पड़, नाराज बेटे ने गला दबाकर मार डाला

बेरोजगार बेटे ने की पिता की हत्या, विवाद के बीच पिता ने जड़ा था थप्पड़, नाराज बेटे ने गला दबाकर मार डाला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime news@रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बेरोजगार बेटेे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बेटे ने घरेलू विवाद के बाद आक्रोश में आकर यह कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार बाब-बेटे के बीच विवाद हुआ। उसी दौरान पिता ने बेटे को दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे गुस्साए बेटे ने पिता की जान ही ले ली। उसने पहले पिता का सिर जमीन पर पटका, फिर गला दबाकर मार डाला। इस मामले में कबीर नगर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घर में की तोडफ़ोड़
पुलिस को घटना की जानकारी मकान मालिक गुरदीप सिंह प्रधान ने दी। चंद्रकांत बेहुरा घर में किराए से रहता है। घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। चंद्रकांत का अपने पिता विद्याधर बेहुरा के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर घर में रखे सामान में तोडफ़ोड़ की थी।

पिता से अनबन रहती थी
कबीर नगर थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी चंद्रकांत बेरोजगार था। इसलिए बाप-बेटे के बीच पैसों को लेकर अनबन रहती थी और विवाद होता था। पिता उसे अक्सर समझाया करते थे। यह परिवार मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है। रायपुर में काम करके अपने गुजारा चला रहे थे।

ad

You may also like