Home » Blog » बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर काला कपड़ा पहने सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता

बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर काला कपड़ा पहने सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता

by cgprimenews.com
0 comments

– राज्य सरकार के ख़िलाफ़ लगाया वादाखिलाफी का आरोप, डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए की नारेबाजी

cgprimenews.com@भिलाई. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बेरोजगारी भत्ता की मांग की। इस दौरान भाजयुमो के ज़िला मंत्री राहुल भोंसले और तेजेश्वर कुमार के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काला कपड़ा पहने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए उतरे। उन्होंने बेरोज़गारी भत्ते की मांग को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 चौक से लेकर सेक्टर- 10 चौक तक काला शर्ट, काला फेस मास्क और काली पट्टी लगाकर मार्च निकाला। प्रदशर्न के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हांथो में तखती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
जिला मंत्री राहुल भोसले ने कहा भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय गंगाजल की क़सम खाकर वादा किया था। जब वह चुनाव जीत गए तो अपने वादे भूल गए और अब वादों से मुकर रहे है। ऐसा करके राज्य के युवाओं के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। जिसका युवा मोर्चा विरोध करता है तथा राज्य सरकार से तत्काल मांग करते है की युवाओं की बेरोज़गारी भत्ता शीघ्र दिया जाए।
ज़िला मंत्री तेजेश्वर ने कहा की आरक्षकों को भर्ती एवं शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द पूर्ण किया जाए, जो परीक्षार्थी उतीर्ण कर चुके है. उनके अवसरों का हनन न किया जाए
छह किलोमीटर तक चले इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरुण यादव, रंजीत ठाकुर, आकाश ठाकुर, रोहन सिंह, पवन त्रिपाठी, राजू, चिंटू, राहुल गजभिये, राहुल सिंह, अमन, शुभांक, मुरली, मोहित, भूपेश, विनय व आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भिलाईनगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी को पत्र देते हुए
ad

You may also like

Leave a Comment