Home » Blog » किसानों पर एफआईआर, आठ सौ किसान पहुंच गए गिरफ्तारी देने

किसानों पर एफआईआर, आठ सौ किसान पहुंच गए गिरफ्तारी देने

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग/कवर्धा. धान खरीदी की मांग को लेकर फरवरी में कवर्धा जिले (Kawardha district) के किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन और चक्काजाम किया था। इस बीच विभिन्न थानों में 82 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। चार महीने बाद किसानों को गिरफ्तारी के लिए फोन आने लगे तो भारतीय किसान संघ ने इसके खिलाफ ज्ञापन सौंपा और जेल भरो अंदोलने की योजना बनाई। शुक्रवार को जिलेभर से लगभग 800 से अधिक किसान अलग-अलग थानों में गिरफ्तारी देने पहुंचे तो पुलिस हड़बड़ा गई। इतनी बड़ी भीड़ देखकर पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया।

उठाया सरकार की नीति पर सवाल

थाने में गिरफ्तारी देने के दौरान भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी टहल सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशाल चंद्राकर, जिलाध्यक्ष दानेश्वर परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू, जीवन यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। आक्रोशित किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सरकार की दोहरी नीति पर सवाल भी उठाया।

थानों में नहीं दिया प्रवेश

गिरफ्तारी देने के पूर्व किसान पिपरिया, सहसपुर लोहारा और पांडातराई में एकत्रित हुए। बैठककर किसानों ने अपनी बात रखी और निर्णय लिया गया कि सभी किसान गिरफ्तारी देंगे। इसके बाद दो की लाइन बनाकर थाना पहुंचे, जहां पर पुलिस बेरीकेट्स लगाए हुए थे। किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं कुछ किसान नेता थाना प्रभारी से मिले और आवेदन दिए कि यदि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया तो मामले का खात्मा किया जाए।

ad

You may also like

Leave a Comment