Big News: रायपुर-दल्ली राजहरा-केवटी डेमू स्पेशल ट्रेन पेड़ से टकराई, हादसे में लोको पायलट घायल, ट्रैक से उतरा इंजन

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में रायपुर-दल्ली राजहरा-केवटी डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (Raipur – Antagarh DEMU Special train) शुक्रवार सुबह हादसे की शिकार हो गई। पैसेंजर ट्रेन भारी बारिश के बाद ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई। जिसमें लोको पायलट को हल्की चोटें आई हैं। घटना भानुप्रतापपुर के मुल्ले बीएसएफ कैंप के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह यह हादसा हुआ। जिसके बाद घालय लोको पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन की ज्यादातर बोगियां खाली थी। ट्रेन में कुछ ही यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंजन के दोनों पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए
जानकारी के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद ट्रेन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन के दोनों पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। जिसके चलते ट्रेन ट्रैक पर ही फंसी रही। करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया। बता दे कि रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दल्लीराजहरा-केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को अंतागढ़ स्टेशन तक विस्तार दिया है। इससे अंतागढ़ सहित कांकेर जिले के लोगों के लिए रायपुर रेल माध्यम से आने-जाने के लिए काफी आसानी होती है।

पुलिस को मिली हादसे की सूचना
भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि कांकेर के मुल्ले बीएसएफ कैंप के सामने यह हादसा हुआ है। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को तकरीबन सवा 5 बजे हादसे की जानकारी दी। हादसे में कोई हताहत नहीं है। साथ ही पेड़ को काटकर ट्रैक क्लियर किया गया। दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन तकरीबन 11 बजे मुल्ले से अंतागढ़ के लिए रवाना किया गया।