छत्तीसगढ़ को रेल बजट में मिला 6922 करोड़ रुपए, 32 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 15 साल में 22 गुना ज्यादा मिला फंड

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ को रेल बजट (Rail Budget 2024) में इस बार 6922 करोड़ रुपए मिला है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ राज्य को बजट में दिए गए फंड के आंकड़ों पर गौर करें तो रेल प्रशासन ने पिछले 15 सालों के औसत से 22 गुना ज्यादा फंड छत्तीसगढ़ राज्य को देने का दावा किया है। बजट में मिले फंड से बिलासपुर, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसकी प्रक्रिया चल रही। ये फंड रेलवे लाइन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज के निर्माण संबंधी रेलवे की अन्य परियोजनाओं में खर्च होगी।

राज्य को दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ से मिले जनसमर्थन का सम्मान करते हुए राज्य को सौगात दी है। रेलमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें बिलासपुर संभाग के सर्वाधिक स्टेशन शामिल हैं।

इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प
अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रारोड, रायगढ़, रायपुर जंक्शन, राजनांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेवरा, उरकुरा व उसलापुर स्टेशन शामिल हैं।