छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते क्लर्क का वीडियो वायरल, कह रहा साहब लोग डिमांड करते हैं इसलिए लेना पड़ता है, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. कोंडागांव जिले में राजस्व विभाग के एक क्लर्क का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद कोंडागांव कलेक्टर ने रिश्वत लेने वाले बाबू को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में राजस्व विभाग का क्लर्क अर्जुन नेताम 500-500 के कुछ नोट लेते दिख रहा है। वह यह भी कह रहा है कि, साहब लोग डिमांड करते हैं इसलिए लेना पड़ता है।

किसान ने बनाया वीडियो फिर कर दिया वायरल
जानकारी के मुताबिक, एक किसान जमीन का रिकॉर्ड निकालने के लिए फरसगांव तहसील कार्यालय पहुंचा था। इसके लिए क्लर्क ने उससे पैसे मांगे। किसान ने 16 जुलाई को उसे पैसे देते हुए वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि किसान ने पहले यह वीडियो किसी पटवारी को दिया, फिर पटवारियों के गु्रप में वायरल किया। यहां से वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया।

बाबू हुआ फरार
घटना के बाद से रिकॉर्ड रूम में ताला लगाकर कर्मचारी अर्जुन नेताम फरार हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आरोपी क्लर्क को निलंबित भी कर दिया है। वहीं फरसगांव के तहसीलदार जय कुमार ने इस पर कहा कि, बड़े अधिकारियों का नाम लेना सरासर गलत है।