संपदा न्यायालय के आदेश पर संयंत्र ने अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध की कार्रवाई
22 डिक्री आवास खाली करवाय
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, प्रवर्तन विभाग ने मंगलवार को सेक्टर-6 में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री आदेश के अनुपालन में अनफिट ब्लॉक्स के 22 आवास से अवैध कब्जेधारियों को खाली करा दिया और उनके खिड़की दरवाजे निकलकर, विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया।
बीएसपी प्रवर्तन विभाग के जीएम के के यादव ने बताया कि संपदा न्यायालय के आदेश 73/2023, 75/2023, 76/2023, 89/2023, 81/2023, 82/2023, 83/2023, 84/2023, 85/2023, 86/2023, 150/2023, 151/2023, 152/2023, 153/2023, 154/2023, 155/2023, 158/2023, 159/2023, 160/2023, 69/2023, 70/2023, 161/2023, को खाली करवाया गया। इन सभी आवासों का पार्शियल डेमोलिशन शुरू कर दिया गया है। उपरोक्त सभी आवास अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित की जा चुकी है । अवैध कब्जेधारियों तथा भू माफियाओं के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा । आज की कार्यवाही में नगर सेवाए , भिलाई इस्पात संयंत्र तथा पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।अनफिट ब्लॉक में रहने वाले को विभाग द्वारा जल्द बी एस पी आवासों को खाली करने हेतु निर्देश दिया गया है । प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, भू माफिया और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।