Mahadev ऑन लाइन सट्टा के प्रमोटर ने जारी किया अनोखा फरमान, अगर छत्तीसगढिय़ों को पैनल दिया तो खैर नहीं…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप (Mahadev online satta app) के प्रमोटर्स ने नाम का एक वायरल नोटिस इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के प्रमोटर्स की ओर से सभी ब्रांच के ऑनर को आगाह किया गया है कि अब एक भी स्टाफ छत्तीसगढ़ का नहीं होना चाहिए। इसके बाद एक भी स्टाफ ब्रांच में दिखाई दिया तो उसी वक्त ब्रांच बंद कर दिया जाएगा। यह फरमान हैदराबाद में लोटस-444 संचालित करते वक्त पुलिस की छापेमारी से डर कर एक युवक तीन मंजिल ऊपर नीचे कूद गया। जिससे उसकी जान चली गई।

यह है वायरल नोटिस में
आरोपी सौरभ चंद्राकर के इंपोर्टटेंट नोटिस में लिखा है कि सभी ब्रांच के ऑनर को यह सूचित किया जाता है कि अब से एक भी स्टाफ छत्तीसगढ़ का नहीं होना चाहिए। ब्रांच देने से पहले आनर के स्टाफ का आईडी प्रूफ लिया जाएगा। स्टाफ चेंज करने के बाद और न्यू आईडी प्रूफ के साथ ब्रांच ऑनर को हेड ऑफिस में अपडेट करना पड़ेगा। उसने यह भी लिखा है कि बाद में कभी भी हेड ऑफिस से वेरिफिकेशन के लिए वीडियो कॉल आएगा। ब्रांच लोकेशन पर उसके लड़के भी कभी भी जांच कर सकते है। उसे हिदायत दिया है कि दिए गए आईडी प्रूफ के अनुसार एक भी लड़का छत्तीसगढ़ का मिला तो तत्काल ब्रांच को उसी वक्त बंद हो जाएगी।

चार देशों की ले ली है नागरिकता
महादेव ऐप के प्रमोटर्स आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल यूएई में मौज कर रहे हंै। वहीं से बेझिझक ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा का दुरुपयोग कर रहे हंै। इन आरोपियों के खिलाफ दुर्ग जिले में अपराध दर्ज है, लेकिन जिले की पुलिस तो दूर भारतीय एजेंसियां अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। शानदार 6 वर्षों से दुबई, श्रीलंका, इरान, साउथ अफ्रिका कंजाइना और पाकिस्तान के लाहौर से महादेव ऐप का बेधड़क संचालन कर रहे हंै। बताया जा रहा है कि चार देश की नागरिकता लेकर इस काले कारोबार को साम्राज्य फैला लिया है।