सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@रायपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मंगलवार को सुबह रायपुर की कमान संभाल ली है. उन्हें एसएसपी आरिफ शेख ने चार्ज सौंपा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कल ही कई जिलों के एसपी बदले थे. एसएसपी आरिफ शेख को एसीबी-ईओडब्ल्यू का चीफ बनाया गया. वहीं दुर्ग के एसएसपी अजय यादव को रायपुर का जिम्मेदारी दी गई. एसएसपी अजय यादव की रायपुर एसपी कार्यालय में आईपीएस आरिफ शेख, एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस सुनील शर्मा सहित अन्य पुलिस अफसरों ने स्वागत किया.
जनता के बीच बेहतर तालमेल के साथ सभांले वीवीआईपी जिला
2004 बैच के आईपीएस अफसर अजय यादव ने मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग में पदस्थ रहे. एसएसपी अजय यादव ने कहा कि पुलिस का मनोबल ऊंचा रखना और अपराध के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस एग्रेसिव हो, लेकिन संवेदना, सौहार्दयता और मानवीय पहलू के साथ काम करे. ताकि जनता के बीच अपनी विश्वासनियता बरकरार रख सके.
राजधानी में होगी बेहतर पुलिसिंग
राजधानी पुलिसिंग उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं क्यों कि पूर्व में भी बहुत कम समय के लिए एक रायपुर को सभाल चुके है. एसएसपी अजय यादव ने बताया कि हर जिले की अलग-अलग चुनौतियां होती है. नक्सल क्षेत्र में भी काम किया है. झीरम कांड और सुशील पाठक जैसे चर्चित मामलों के इन्वेस्टिगेशन टीम का हिस्सा रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि राजधानी में पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक रहे.
यहां साल चुके है जिम्मेदार
अजय यादव इससे पहले बिलासपुर, नारायणपुर, जगदलपुर, जांजगीर, दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान रह चुके हैं. झीरम घांटी कांड के दौरान शासन ने विपरीत परिस्थितियों में इन्हें जगदलपुर में पोस्टिंग दी थी. जंगलों में काफी समय बिताया है.