बोरे में भरी महिला की नग्न लास नाला में मिली, हत्या की जांच

भिलाई. पाटन के ख़ोरपा नाला की पुलिया के नीचे में एक महिला लाश बोरे में बंधी (A woman’s dead body was found tied in a sack) मिली. नाला से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पीटल भेजा. इधर पुलिस की टीम आस-पास इलाका में महिला के वारिस की पतासाजी में जुटी है.

पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि रविवार को सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. तत्काल घटना की जानकारी ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को दी. वे एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को नाला से बाहर निकाला गया. बोरे में महिला की अर्धनग्न लास मिली. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी महिला के ब्लाउज को उसी बारे में रख दिया था. मामले का तफ्तीश के बाद प्रथम दृष्टि में गला घोटकर हत्या करना प्रतित हो रहा है. मामले की जांच को आगे बढाते हुए आस-पास गांव के लोगों से पहचान कराई गई, लेकिन महिला की शिनाख़्त नहीं हो सकी. आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य जिले में हत्या कर महिला के शव को यहां फेका गया.

डॉग स्कॉट टीम मौके पर पहुंची

पुलिस ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्कॉट टीम भी मौके पर पहुंची. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला के चेहरे में चोट के निशान हैं. साथ ही सीने में भी चोट आई है. लास नग्नावस्था में थी. मृत महिला के साड़ी व ब्लाउज बोरा में ही मिले हैं.महिला के नाक में फुल्ली, बाए हाथ में दो रिंग पहनी हुई है.

गुम इंसान की तफ्तीश कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक पाटन थाना क्षेत्र की सरहदी थानों के जितने भी महिला गुम इंसान हैं जिनकी 30-45 वर्ष के बीच है. उनके परिजनों को बुलाकर शिनाख्ती कराई जा रही है. अब तक पहचाना नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप और आने जाने वालों को मृतिका की पहचान का प्रयास कर रही है.

वर्सन.

खोरपा नाला में बारे से बंधी एक महिला की लास मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टि में हत्या का मामला प्रतित ह रहा है. शव की शिनाख़्त कराई जा रही है.

लखन पटले, एएसपी ग्रामीण दुर्ग

Leave a Reply