छत्तीसगढ़ में थानेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, हत्या के प्रयास की धारा जोडऩे के लिए मांगे रुपए, जनपद सदस्य ने किया ACB में शिकायत

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में एक एएसआई को एसीबी ने दस हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने के एएसआई ने दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के लिए रुपए मांगे थे। इस मामले में एएसआई माधव सिंह के सहयोगी को भी पकड़ा गया है।

पहले मांगा था तीस हजार रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरता में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई पर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों पर सामान्य मारपीट और गाली-गलौज की धारा लगाई थी। इस मामले में जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने थाने में संपर्क किया। आरोप है कि एएसआई माधव सिंह ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 जोडऩे के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। इस पर शिवमंगल ने इतने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद जनपद सदस्य ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।

ऐसे पकड़ा गया रिश्वतखोर
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में टीम रामानुजनगर पहुंच गई। शिवमंगल सिंह को केमिकल लगे 10 हजार रुपए लेकर थाने भेजा गया। आरोप है कि एएसआई माधव सिंह ने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों रिश्वत की रकम ले ली। इसके बाद उसने जैसे ही रकम एएसआई को दी एसीबी ने रंगे हाथ उन्हें दबोच लिया।