Breaking| चोरी करने घर में घुसा चोर, पति-पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

सीजी प्राइम न्यूज

बीई करने के बाद यूपीएससी क्रेक नहीं कर सका तो करने लगा चोरी

@CG Prime News

भिलाई. अहिवारा के एक मकान में तीसरी बार चोरी करने चोर घुसा। कमरे से आ रही आहट को सुनकर भागने के बजाय कमरे में लगे एडजार्स से झांकने लगा तो उसे पति-पत्नी अंतरंग पलो में नजर आए। शातिर चोर ने उसका वीडियो बना लिया। फिर क्या ब्लैकमेल करने वीडियो वायरल की धमकी देकर 10 लाख रुपए का डिमांड करने लगा। पीड़ित ने परिजनों के सहयोग से शिकायत करने की हिम्मत जुटाई। इधर पुलिस ने आरोपी विनय कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने पत्रवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि नंदिनी थाना में एक दंपत्ति ने शिकायत की। घर में चोर घुसा था। एडजार्स से उसके निजी पलों का वीडियो बना लिया है। उसके मोबाइल पर वीडियो को भेजा है। फोन पर बोला है कि 10 लाख रुपए नहीं दिया तो वीडियो वायरल कर देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए नंदिनी टीआई राजेश साहू ने मामले में प्रकरण दर्ज किया। एसीसीयू की टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एकत्र किए। इसके बाद अहिवारा वार्ड-2 निवासी आरोपी विनय कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू (28 वर्ष) का क्लू मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने यह तीसरी बार चोरी करने की नियत से घर में घुसना स्वीकार किया। साथ ही दोनों का वीडियो भी बनाने और ब्लैकमेल करना स्वीकार किया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी विनय साहू बहुत शातिर है। बीई पास करने के बाद वह दिल्ली चला गया। जहां यूपीएससी की तैयारी की, लेकिन सफल नहीं हुआ। वापस दुर्ग लौटा। वह चोरी करने लगा।

तीसरी बार वीडियो के चक्कर में पकड़ा गया

डीएसपी ने बताया कि आरोपी इंजीनियर है। वह अहिवारा क्षेत्र में ही चोरी करने लगा। अहिवारा के एक दंपत्ति के घर में दो बार चोरी करने में सफल रहा। तीसरी बार चोरी करने उसी घर में घुसा, लेकिन इस बार वह चोरी नहीं किया। विनय ने मकान मालिक के एडजार्स से झांक कर देखा तो पति-पत्नी विस्तर पर दिखे। उसने वहीं से उनके अंतरंग पलों का वीडियो शूट कर लिया। बिना चोरी किए लौट आया। आरोपी शातिर तरीके से ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। वह जामुल में सब्जी बेच रही महिला से घर में बात करने के बहाने मोबाइल लिया। सिम को निकाल कर मोबाइल उसे दे दिया। उसी सिम से दंपत्ति के वाट्सएप में उन्हीं का अश्लील वीडियो भेज दिया। 10 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

डीएसपी ने बताया कि मोबाइल को ट्रेस किया तो सब्जी वाली का नम्बर निकला। उसने बताया कि एक युवक ने अपने घर पर फोन लगाने मोबाइल लिया और बात किया, लेकिन सिम चोरी कर ले गया। चार दिन बाद दूसरे मोबाइल से पोस्ट किया। उसे ट्रेस किया गया तो जामुन बेचने वाले का निकला। उस मोबाइल का लोकेशन ट्रेक किया तो वह जामुल स्थित मोबाइल दुकान का मिला। टीम मोबाइल दुकान पर पहुंची। उससे पूछताछ करने पर वह बताया कि पुराना मोबाइल खरीदा है। उसका पैसा देने सामने एटीएम से पैसा निकाला है। पुलिस को वहीं से बड़ा क्लू मिला। सीसीटीवी कैमरे से उसका फुटेज निकाला गया। इसके बाद उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।