भिलाई के कंपनी संचालक से 63.74 लाख रुपए की धोखाधड़ी, राजस्थान के पांच लोगों ने सामान मंगाकर नहीं किया पेमेंट

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत कुबेर इस्पात का प्रोप्राइटर से भिलवाड़ा राजस्थान के 5 लोगों ने मिलकर इस्पात से संबंधित उत्पाद वायर राड को छल पूर्वक मंगाकर लेनदेन को रोककर विक्रय माल को अपने कब्जे में रखकर 63 लाख 74 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर मामले में धारा 420,409,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि नीरज कुमार(40 वर्ष) निवासी मिलन चौक न्यु खुर्सीपार कुबेर इस्पात का प्रोप्राइटर है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे लोहे से संबंधित वायर राड एवं अन्य सामाग्री के उत्पादो का विक्रय किया जाता है। अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा, ओम प्रकाश महावार, देवी लाल शर्मा, अंशुल महावार ने नृदेव वायर वल्र्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भिलवाड़ा राजस्थान में इस्पात से संबंधित उत्पादों के क्रय-विक्रय के व्यवसाय का संचालन करते है।

63 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी
अंशुल शर्मा, ऋषिराज शर्मा और ओमप्रकाश महावार फर्म के निर्देशक व संचालक है। देवी लाल शर्मा एवं अंशुल महावार कंपनी में इनके साथी है जो विश्वास दिलाने तथा मध्यस्थता करते हुए संव्यवहार किए। जिसमे आरोपियों द्वारा विश्वास दिलाकर माल खुर्सीपार से भिलवाडा भेजने कहा। उसके बाद लेनदेन को रोक कर विक्रय माल को अपने कब्जे में रखकर 63 लाख 74 हजार 640 रुपए की धोखाधड़ी की है।