@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई में बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि दो युवक सुपेला चौक के पास चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए युवकों को दबोच लिया। पहले तो युवकों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 6 बाइक बरामद किया है।
अस्पताल के पास से चुराया बाइक
नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। दोनो संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज साव और राजेश यादव सुपेला के रहने वाले है। दोनों से बाइक के बारे में पूछने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगे। जब बारिकी से पूछताछ में शासकीय अस्पताल सुपेला के पास से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इसी तरह शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी से 2 बाइक और 3 अन्य स्थानों से कुल 6 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, प्र.आर. मोहित तिवारी, आर. विशाल सिंह, विकास तिवारी, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।

