छत्तीसगढ़ में कैंप शिफ्टिंग कर रहे CAF जवानों की गाड़ी खाई में गिरी, दो जवानों की मौके पर मौत, दो जवानों की हालत गंभीर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में कैंप शिफ्टिंग कर रहे CAF जवानों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना बलरामपुर जिले की है। जहां जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 2 जवानों की मौत हो गई। घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र की है।

खाई में गिरी पिकअप
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से सीएएफ के 3 जवानों की टीम पिकअप में सवार होकर चुनचुना पुंदाग के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे तीसरी ट्रिप लेकर पिकअप भुताही मोड़ के पास ब्रेक फेल होने से करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। केबिन में सवार प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर और पीछे ट्राली में सवार आरक्षक नारायण प्रसाद पिकअप में दब गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार को शहीद जवानों को अंतिम विदाई देकर पार्थिव देह उनके गृह निवास भेजा गया।