बलौदाबाजार हिंसा के बाद पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार पहुंचे गिरफ्तारी देने, सरकार के आरोप पर बोले-मंत्री माफी मांगे, नहीं तो करूंगा मानहानि केस

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा में बुधवार को सतनामी समाज के गुरु और पूर्व मंत्री रूद्र कुमार गिरफ्तारी देने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने कहा कि, तीन-तीन मंत्रियों ने मुझ पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। मंत्री माफी मांगे, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार ने इसे साजिश करार दिया है।

cg prime news
बलौदाबाजार हिंसा के बाद पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार पहुंचे गिरफ्तारी देने, सरकार के आरोप पर बोले-मंत्री माफी मांगे, नहीं तो करूंगा मानहानि केस

करेंगे वसूली
सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में बलौदाबाजार में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। हिंसा के पीछे सरकार ने कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। साथ ही हिंसा करने वालों से नुकसान की वसूली की बात कही थी।

भाजपा की साजिश
गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि, इतनी बड़ी घटना सतनामी समाज नहीं कर सकता है। सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए भाजपा की साजिश होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि, आंदोलन शांतिपूर्ण था, लेकिन घटना समाज को तोडऩे की साजिश थी। हम खुद सच्चाई जानना चाहते हैं।

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बुलाया बंद
कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार का फेलियर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 14 जून को कांग्रेस नेता घटना स्थल पर जाएंगे। घटना के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 13 जून को बलौदाबाजार बंद बुलाया है।

कलेक्टर, एसपी को हटाया
मामले में एक्शन लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। मंगलवार देर रात आदेश जारी किया गया। आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे। इस मामले में 7 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 हिरासत में हैं।