@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. अडानी ACC सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कैप्टिव पावर प्लांट के एचओडी आर बाला राजू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा प्लांट के कोल हेंडलिंग प्लांट का हेड संजय तिवारी निकला। पुलिस ने आरोपी संजय तिवारी उम्र 46 साल जामुल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मृतक को हथौड़े से सिर के पीछे वार करके मौत के घाट उतार दिया था। बाला राजू की खून से सनी हुई लाश 3 जून को प्लांट के अंदर मिली थी।
डांट से था नाराज
आरोपी संजय तिवारी ने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन सुबह 9 बजे ब्रीफिंग के दौरान आर बाला राजू ने उसे जमकर डांट लगाई थी। कोयले की लगातार आपूॢत नहीं होने पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी थी। इसके बाद वह वहां से चला गया था। थोड़ी देर बाद कोल अनलोडिंग एरिया में मृतक ने फिर आरोपी संजय को हाथ हिलाकर बुलाया और अनलोडिंग के लिए ट्रक क्यों नहीं लगाए इस बात पर फिर जमकर डांट लगाई। पूर्व में कोयले की आपूर्ति नहीं होने पर प्लांट में ब्रेक डाउन के लिए भी मृतक ने आरोपी को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जाहिर की। मृतक ने आरोपी को रोड पर लाने की बात कह दी थी। जिससे आरोपी बहुत ज्यादा आक्रोशित था। मृतक ब्रीफिंग के बाद जैसे ही फुटपाथ से जाने लगा पीछे से संजय तिवारी ने हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे बालाराजू जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी ने हथौड़े से मृतक पर ताबड़तोड़ हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
ऐसे मिला हत्यारे का क्लू
बालाराजू को मारने के बाद आरोपी संजय तिवारी एक अन्य कर्मी हरीशचंद वर्मा के पास गया। उससे अपने कपड़े के दाग को मिटाने के लिए कहा। इसके बाद वह प्लांट से निकलकर लंच करने घर चला गया। वहां खून से सने कपड़े को बदलकर दूसरा कपड़ा पहनकर वापस प्लांट आ गया। पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सने हुए कपड़े और जूते बरामद कर लिए है। पहले आरोपी ने बार-बार अपना पुलिस के सामने बयान बदला। जब जामुल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को कोयले के चूरे से बरामद कर लिया है। बता दें कि इस हत्याकांड के बाद प्लांट में सनसनी फैल गई थी।