कूलर में पानी डाल रहे 13 साल के छात्र की करंट से मौत, मां संध्या आरती कर रही थी इधर जमीन पर बेहोश पड़ा था बेटा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिलासपुर में एक 13 साल के छात्र की कूलर में पानी डालते वक्त करंट से मौत हो गई। वह बिजली बंद होने पर कूलर में पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

कूलर में पानी डालते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे की है। जिस समय शिवांश कूलर में पानी डाल रहा था, उस वक्त घर पर बिजली नहीं थी। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मां ने देखा, तब वह जमीन में बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

संध्या आरती कर रही थी मां
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर किला वार्ड निवासी रविश पांडेय मीडिया कर्मी है। उनका बेटा पार्थ उर्फ शिवांश पांडेय सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार की शाम रविश ऑफिस चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी, बेटी और बेटा घर में थे। जिस समय शिवांश करंट की चपेट में आया, तब उसकी मां घर में संध्या आरती कर रही थी। दीपक जलाने के बाद अचानक उनकी नजर पड़ी, तब शिवांश कूलर के पास जमीन में बेहोश पड़ा था। उसे देखकर वह घबरा गई और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।