Home » Blog » कूलर में पानी डालते वक्त युवक को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कूलर में पानी डालते वक्त युवक को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. चिलचिलाती गर्मी में कूलर में पानी डालने के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलयारी बस्ती की है। मिली जानकारी के अनुसार युवक चलते कूलर में बाल्टी के सहारे पानी भर रहा था। तभी कूलर में करंट आ गया। इस दौरान युवक को जोरदार झटका लगा और वो जमीन पर गिर गया। जिसके बाद घर वाले उसे मेकाहारा अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चालू था कूलर
मृतक दागेश्वर साहू (32) के बड़े भाई विपेश्वर साहू ने बताया कि, छोटा भाई सिलतरा के कंपनी में वेल्डर का काम करता था। रविवार की रात वह घर के कूलर में पानी भर रहा था। कूलर चालू था। जिससे अचानक उसमें करंट आ गया। जिससे दागेश्वर हड़बड़ा कर वही जमीन में गिर गया। मृतक शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं, जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इस हादसे के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may also like