हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में लिया, एक की मौत दूसरा घायल

डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर चक्का जाम

CG Prime News@भिलाई. उतई ग्राम खम्हरिया स्कूल के पास टर्निंग में हाइवा ने सामने से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के बीच एक युवक की मौत हो गई। घायल का उपचार किया जा रहा है।

उतई टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9.30 उतई खम्हरिया स्कूल के पास की घटना है। बालोद अरकार निवासी लक्ष्मीकांत साहू (45 वर्ष) और लक्ष्मण निषाद (45 वर्ष) बाइक में सवार होकर नगपुरा काम करने जा रहे थे। दोनों खम्हरिया स्कूल के पास पहुंचे। उसी समय सामने से तेज लापहवाही पूर्वक हाइवा चालक पहुंचा। टर्निंग पर सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रुपए से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। जहां उपचार के बीच लक्ष्मीकांत साहू की मौत हो गई। वहीं लक्ष्मण को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।