दो कारों की आमने-सामने टक्कर, बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत, जूनियर इंजीनियर की हालत गंभीर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मौत हो गई है। वहीं घायल जूनियर इंजीनियर की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। हादसे में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौत हो गई है। जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो और ठेकेदार रमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच
विद्युत विभाग की टीम बगिया गांव में बिजली व्यवस्था के काम से जा रही थी। इसी दौरान बेलाघाट में दोनों गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर हो गई। 2 महीने पहले ही सक्ती संभाग के हसौद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री से पदोन्नत होकर सहायक यंत्री कांसाबेल के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।