Monday, December 29, 2025
Home » Blog » गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो आपके लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएग 58 समर स्पेशल ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो आपके लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएग 58 समर स्पेशल ट्रेन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए 58 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के निवासियों को इन 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य में स्थित प्रमुख शहर सम्बलपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, हैदराबाद, पटना, हटिया, रक्सौल, छपरा, जबलपुर, मदुरै आदि शहरों को जोड़ते हुए 58 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

दुर्ग-छपरा व दुर्ग-पटना समर स्पेशल का गोंदिया स्टेशन तक विस्तार
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से छपरा एवं दुर्ग से पटना तक चलाई जा रही समर स्पेशल एक्सप्रेस का गोंदिया स्टेशन तक विस्तार किया गया है । इन ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत प्रमुख शहर गोंदिया के निवासियों को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के निवासियों को भी गोंदिया तक आवागमन के लिए अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी ।

बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से यशवंतपुर तक 30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के निवासियों को दक्षिण भारत की ओर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी ।

रेल प्रशासन के द्वारा मई महीने में ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को राहत देने के लिए 48 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई गई है। जरूरत पडऩे पर इस सुविधा में विस्तार कर इस क्षेत्र के निवासियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

ad

You may also like