Big News: कांकेर लोकसभा सीट, वोटिंग से 1 दिन पहले नक्सलियों के बंद का ऐलान, बोले 29 साथियों के मौत की जिम्मेदार भाजपा, लेंगे बदला

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कांकेर. कांकेर लोकसभा सीट पर वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। जिसके विरोध में बौखलाए माओवादियों ने बदले की बात कहते हुए बंद का ऐलान किया है। प्रेस नोट जारी करके मारे गए 29 नक्सलियों के नाम की सूची भी जारी की है। नक्सलियों ने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है। नक्सल संगठन ने सभी की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को बताया है। साथ ही धमकी दी है कि सभी भाजपा नेताओं को वे जल्द ही जन अदालत लगाकर सजा देंगे।

26 अप्रैल को है वोटिंग
कांकेर मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को तीन जिलों में बंद का ऐलान किया है। उन्होंने यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानों और यात्री बसों को नहीं चलाने की धमकी दी है। उन्होंने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर रोक नहीं लगाई है। वहीं 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा में वोटिंग भी होनी है। ऐसे में नक्सलियों का बंद पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

घायलों और निहत्थों को पकड़कर गोली मारा
मंगली ने प्रेस नोट में बताया है कि करीब 2 बजे पुलिस ने चारों तरफ से हमारे साथियों को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। मंगली ने कहा कि हमारे 12 साथी मुठभेड़ में मारे गए। 3 बजे मुठभेड़ खत्म हो गई थी, तब कुछ साथी घायल और निहत्थे थे। उन्हें भी बाद में पकड़कर पुलिस शहीद स्मारक के पास गई और हत्या कर दी। 6 बजे तक रुक-रुक कर गोलियां चलीं, जिसमें अन्य 17 को मारा गया। इस घटना में 29 नक्सलियों की मौत हुई है।

नक्सलियों ने जारी की मारे गए 29 माओवादियों की सूची

  • शंकर निवासी जिला वारंगल
  • बदरू, करिगुंडम
  • अनिता, पूर्व बस्तर खोन्डोम
  • विनोद, मानपुररीता, मानपुर
  • रमेश ओयम,भैरमगढ़
  • बचनु, गंगालूर
  • सुरेखा, गढ़चिरौली महाराष्ट्र
  • कविता, नेण्डूर
  • रजिया, आदिलाबाद
  • भूमे, दक्षिण बस्तर अपेल गांव
  • कार्तिक, पश्चिम बस्तर मरूम गांव
  • रोशन, दरभा डिविज़न
  • देवाल, गंगालूर पिड़िया
  • दिनू गुड्डू, दुरदा
  • अन्वेश, दक्षिण बस्तर उकूड़
  • जनिला, बस्तर कोरेन्जेड़
  • संजिला मड़कम, बस्तर करका
  • गीता ,ताकिलोड इंद्रावती
  • राजू कुरसाम, परकेली
  • शर्मिला, इंद्रावती बटवेड़ा
  • सुनिला, इंद्रावती रेकावाई
  • शंतिला, उत्तर बस्तर कुम्डीगुड़ा
  • पिंटू, गटूम
  • वजनात, उत्तर बस्तर
  • शीला, इंद्रावती
  • जैनी, उत्तर बस्तर