Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बस्तर लोकसभा सीट: वोटिंग के दौरान CRPF जवान शहीद, पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेट घायल

बस्तर लोकसभा सीट: वोटिंग के दौरान CRPF जवान शहीद, पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेट घायल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. लोकसभा चुनाव (Lok sabha chunav 2024) के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है। वहीं बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के गलगम में पोलिंग बूथ से महज 500 दूर ग्रेनेड ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान CRPF- 196 बटालियन का जवान था। 32 वर्षीय देवेंद्र कुमार CRPF 196वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के ​​​​​​​धोबीगुड़ा के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह ग्राम में होगा। जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे तभी ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर लोकसभा सीट पर अपराह्न 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है। यहां 3 बजे तक ही वोटिंग होनी थी।

भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में हुए IED ब्लास्ट में CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं। उनके बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। CRPF जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे।

संभागायुक्त और आईजी ने डाला वोट
बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। आम लोगों के साथ ही प्रशासन से जुड़े लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े और बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने भी वोटिंग की। मतदान केंद्र के बाहर बने सेल्फी प्वाइंट में जाकर सेल्फी भी ली।

ad

You may also like