@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. होम लोन लेने के बहाने बुलाकर रायपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को किडनैप कर लिया गया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। किडनैपर्स ने बतौर फिरौती 25 लाख रुपए के साथ एक फॉरच्यूनर गाड़ी की डिमांड की। वो तो गनीमत रही कि पीडि़त व्यक्ति किसी तरह आरोपियों को कार से धक्का देकर नीचे उतर गया और थाने की ओर भाग पड़ा। जिसके बाद आरोपी कार सवार युवक वहां से डरकर भाग गए।
कार में की मारपीट
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसे एक युवक ने होम लोन लेने के लिए बुलाया। निखिल बाइक से पचपेड़ी नाका पहुंचा। वहां तीन युवक कार में उसका इंतजार कर रहे थे। निखिल को कार में बैठकर बातचीत का झांसा दिया। फिर उसे जबरदस्ती वहां से ले गए। कार के भीतर उससे मारपीट की। उसे ब्लैंक स्टाम्प में हस्ताक्षर के लिए दबाव बना रहे थे।
इसी दौरान कार सुभाष स्टेडियम के पास रूकी तो निखिल उन्हें धक्का देखकर किसी तरह कार से उतरा। वह कोतवाली थाना की ओर भागा। भागते समय अपनी पत्नी को लोकेशन मैसेज किया। तब आरोपी डरकर वहां से भागे। जिसके बाद निखिल सीधे टिकरापारा थाना पहुंचा। उसने वहां अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि कमल विहार निवासी निखिल कोसले निजी फाइनेंस कंपनी में डायरेक्टर है। उसे इरफान उल्ला खान, जुबेर और राजू भाई ने होम लोन लेने का बहाना कर फोन किया और पचपेड़ी नाका बुलाया। वहां से कार में बंधकर बनाकर सुभाष स्टेडियम के पास ले गए थे।
चल रहा विवाद
पुलिस ने बताया कि इरफान ने पिछले साल निखिल को लोन के लिए पैसा दिया था, लेकिन उसे आज तक लोन नहीं मिला है। उसका पैसा भी वापस नहीं किया है। उनके बीच उन्हीं पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा है। निखिल ठगी के मामले में पहले जेल जा चुका है। वह 9 माह जेल में बंद था। फिर जमानत पर छूटा है।

