शिवनाथ नदी ब्रिज पर भीषण हादसा, ट्रक व कार की जोरदार टक्कर में युवती की मौत युवक गंभीर

डोंगरगढ़ की ओर से लौट रहे थे भिलाई

80 से अधिक थी कार की रफ्तार

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. शिवनाथ नदी के ब्रिज पर भीषण हादसे में एक युवती की मौत हो गई। कार चालक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक थी। सामने से ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक का टायर फट गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में भेजवाया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे राजनांदगांव की तरफ सेक्टर-1 निवासी प्रशांत पांडेय (32 वर्ष) अपनी कार से भिलाई आ रहे थे। उनके साथ कार में समृति नगर निवासी मीणा सिंह उर्फ पूजा (28 वर्ष) सवार थी। कार शिवनाथ ब्रिज के ढलान में थी। विपरीत दिशा से ट्रक आ रही थी। कार 80 की स्पीड में रही होगी। रफ्तार की वज़ह से कार को सभांल नहीं सका और सामने आ रही ट्रक से जा भिड़ी। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में मीणा की सांसे थम गई। इधर हादसे में घायल प्रशांत का पैर टूट गया है। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

कार की टक्कर से ट्रक का टायर फटा

डोंगरगढ़ दर्शन करने जा रहे राहगिरों ने बताया कि होटल के सामने ब्रिज पर हादसा हुआ। ट्रक और कार में जबरदस्त टकराने की आवाज आई। उसी दौरान टायर फटने की आवाज भी आई। कार चालक फंसा था। महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जब पास पहुंचे और देखा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू कर ट्रैफिक सुचारु किया।