@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला जीई रोड स्थित एक हुक्का कैफे में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापेमार कार्रवाई की। इस रेड कार्रवाई में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हो गए। दरअसल वीआईपी कैफे सुपेला में अवैध रूप से हुक्का और तंबाकू युक्त मादक पदार्थ परोसने वाले आरोपी प्रांशु गुप्ता और रिषभ गुप्ता महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से भी जुड़े हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 50 फर्जी मोबाइल सिम, आईडीएफसी बैंक के 15 चेकबुक मिला है। जिसे आरोपी महादेव सट्टा एप में पैसों के अवैध लेनदेन के लिए उपयोग करते थे।

पहले भी दर्ज हो चुका है धोखाधड़ी का केस
सुपेला टीआई राजेश मिश्रा की रेड कार्रवाई के दौरान वीआईपी कैफे से 4 हुक्का पॉट, 16 तम्बाकू युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन मिला है। आरोपियों द्वारा शासन से प्रतिबंधित तम्बाकू युक्त विभिन्न कंपनियों के फ्लेवर युक्त हुक्का पॉट के माध्यम से लोगों को हुक्का परोसा जा रहा था। एएसपी सुखनंदन राठौन ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर पता चला कि 50 नग सिम फर्जी रूप से अन्य व्यक्तियों के नाम से बिना उनके जानकारी के खरीदी किया गया है।
फर्जी बैंक खाता और मोबाइल सीम
15 बैंक एकाउंट चेक भी अन्य व्यक्तियों के नाम से सट्टा के कारोबार के लिए है। उन लोगों को जानकारी दिए बिना धोखाधड़ी करते हुए फर्जी खाता खुलवाया गया है। खाताधारकों को धोखे में रखकर उनके एटीएम और चेक बुक को अपने पास रखा है। आरोपी रिषभ गुप्ता के विरूद्ध वर्ष 2023 में भी सोनीपत (हरियाणा) में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रांशु गुप्ता, पिता मनोज गुप्ता, उम्र 22 साल निवासी कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला भिलाई
- रिषभ गुप्ता, पिता मनोज गुप्ता, उम्र 26 साल कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला भिलाई



