राजस्थान रायल्स वर्सेज किंग्स 11 पंजाब के बीच मैच में सट्टा लगाते तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का मिला लेखाजोखा

क्रिकेट लाईफ गुरू एप के माध्यम से संचालित कर रहे ऑनलाईन सट्टा कारोबार

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. राजस्थान रायल्स एवं किंग्स-11 पंजाब के बीच हुए क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, 20 हजार रुपए नकद और करोड़ों रुपए का लेखाजोखा जब्त किया है।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा ने टीम गठित की। क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने पद्मनाभपुर थाना प्रभारी आईपीएस अक्षय प्रमोद सभद्रा और एसीसीयू टीआई कपिल पांडेय ने अपनी टीम के साथ मुख्य सटोरिया चिरंजीवी भाठी के ठिकाने पर धावा बोला। जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। मोबाइल को खंगाला तो पता चला कि आरोपी क्रिकेट लाईव गुरू नाम का एप एस्टॉल करा रहे है। उस लिंक के माध्यम से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खेल रहे थे। आरोपी चिंरजीवी भाठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने मृत्युजंय चन्द्राकर का नाम लिया। उसे भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एप्लीकेशन की बिक्री करने वाले आरोपी मनीष लेगवानी के ठिकाने पर दबिश दी। रायपुर फुंडहर आदित्य फार्म हाउस से उसे गिरफ्तार किया गया।

करोडो़ं रुपए का हिसाब मिला

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया। जब मोबाइल को चेक किया गया। ऑनलाईन सट्टा कारोबार से संबंधित करोड़ों रुपए का लेने-देन का हिसाब किताब, राजस्थान रायल्स एवं किंग्स 11 पंजाब के मैच का भाव क्रिकेट लाईव गुरू एप चालू मिला।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सहायक उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रआर संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह आरक्षक जी रवि, धीरेन्द्र, तिलेश्वर राठौर, विकांत यदु थाना पदमनाभपुर से प्रधान आरक्षक हरिश चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।