@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. चैत्र नवरात्रि में रेलवे (Railway) ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 19 टे्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ज्यादा ट्रेनें बिजी रूट वाली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार
14 से 17 अप्रैल तक 19 टे्रनों को रद्द किया गया है। रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर 14 से 17 अप्रैल तक गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा। जिसके लिए ब्लॉक किया जाएगा। इसका असर यात्री ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
ये ट्रेनें कैंसिल
बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08727) 14-15 अप्रैल
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08725) 14 अप्रैल
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08726) 14 अप्रैल
रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08728) 15-16 अप्रैल
बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08719) 14-15 अप्रैल
बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08261) 15-16 अप्रैल
रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल (08275) 15-16 अप्रैल
जूनागढ़-रायपुर साइडिंग पैसेंजर स्पेशल (08276) 16-17 अप्रैल
रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल (08280) 16-17 अप्रैल
कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08279) 15-16 अप्रैल
रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल (08267) 15-16 अप्रैल
इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08268) 16-17 अप्रैल
रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल (08262) 16-17 अप्रैल
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109) 14 अप्रैल
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 16 अप्रैल
कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस (18239) 14-15 अप्रैल
इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18256) 15-16
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) 14 अप्रैल
मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859) 16 अप्रैल
डायवर्टेड रूट से चलाने वाली ट्रेनें
14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
15-16 अप्रैल को गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

