PHQ के पास CAF जवान की अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप, 12 राउंड गोलियां चलाई, साथियों को ललकारा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के पास मंगलवार को दनादन गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। सीएएफ के जवान ने एक दो नहीं बल्कि 12 राउंड फायर करके साथी जवानों को दहशत में डाल दिया। हालांकि इस दौरान किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर राखी थाना पुलिस और सीएएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी ली।

आरक्षक ने जान पर खेलकर बचाई जवानों की जिंदगी
इस दौरान कैंप में तैनात एक आरक्षक ने आरोपी जवान की गन का बैरल ऊपर की तरफ कर दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। उस समय कैंप के 50 से 60 जवान चाय-नाश्ता समेत अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे। पुलिस ने आरोपी जवान से उसकी इंसास राइफल जब्त कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

साथियों को ललकारा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी राकेश यादव सीएएफ 14वीं बटालियन में तैनात है। उसकी बटालियन के कैंटीन में संत्री ड्यूटी लगी हुई थी। वहां सुबह करीब 6 से 9 बजे तक ड्यूटी खत्म कर बटालियन लौटा था। वह बटालियन में ही बाहर चबूतरे पर बैठ गया। फिर करीब 10 मिनट तक चिल्लाता रहा और साथियों को अलर्ट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक बटालियन के पास फायरिंग की आवाज सुनकर साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे। आरोपी जवान राकेश यादव यूपी का रहने वाला है।