आग इतनी भीषण 250 मीटर तक फैली गेंहू का खेत जला
पटाखों की चिंगारियों से हड़कंप, चार घंटे तक सड़क जाम
CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. गनयिारी से बोरई रोड पर ऊपर जाने वाली हाइटेंशन लाइन के संपर्क में पटाखों से भरा ट्रक आ गया। करंट लगने से ट्रक से चिंगारी उठी और पटाखों में आग पकड़ लिया। आग इतनी भीषण थी कि आधे घंटे में पूरा ट्रक समेत 250 मीटर सड़क के दोनों तरफ गेंहू के खेत जलकर खाक हो गया। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं दल मौके पर पहुंचा। आग को आगे बढ़ने से रोका और चार खेप पानी की छिड़काव कर आग को बुझा लिया। इस आगजनी से बोरई रोड पर आवाजाबी बंद हो गई। ट्रक और मलवा हटाने के बाद ही रोड क्लीयर होगा।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं दुर्ग के कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे ग्राम बोरई से नगपुरा के बीच की घटना है। ट्रक में पटाखा लोड चालक गनियारी से बोरई रोड होते हुए सार्थी फायर वर्क्रस गोदाम में डंप करने जा रहा था। इसी बीच सड़क के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इसके कारण ट्रक में करेंट आया। उसकी चिंगारियों से ट्रक में आग पकड़ लिया। ट्रक चालक और एक गोदाम कर्मचारी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इधर पटाखों की आग ने भीषण रुप ले लिया। चारों तरफ चार खेप पानी लाकर बौछार की गई। तब जाकर आग को बुझाया गया। आग बुझाने में शिफ्ट प्रभारी डालाराम, भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मी मुखतार अली, रामनाथ कुर्रे, धर्मेन्द्र, शैलेंद्र, जागेंद्र, नितिन उमाशंकर ने अच्छी टीम बनाकर आग को काबू किया।
250 मीटर तक किसान के खेत में लगी गेंहू की फसल जली
कमांडेंट ने बताया कि गनियारी से बोरई मार्ग आग की वजह से बाधित हो गया। पटाखों की आवाज गूंज गई। आस पास में बाडिय़ां थी। पटाखों की चिंगारियों से सड़क के दोनों तरफ करीब 250 मीटर गेंहू का खेत जलकर खाक हो गया। वहीं बाडिय़ों में भी आग पकड़ लिया। सड़क भी जल गई है। फायर दल ने चारों तरफ से पानी फेकना शुरू किया। घटना स्थल से करीब 400 मीटर पर सार्थी फायर वक्र्स की गोदाम थी। गनिमत इतनी रही कि फायर दल ने आग को बढऩे नहीं दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।