@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपने प्रत्याशियों को उतारकर लोकसभा चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में तीन प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बसपा ने राजनांदगांव से देवलाल सोनवंशी, महासमुंद से बसंत सिन्हा, कांकेर से तिलकराम मरकाम को टिकट दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने तीनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा
बसपा ने पहली सूची में दो सीटों बस्तर और जांजगीर चांपा में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जिसमें जांजगीर चांपा से डॉ. रोहित कुमार डहरिया और बस्तर से आयतु राम मंडावी को प्रत्याशी बनाया है। इस बार के चुनाव में बसपा और गोंगपा का गठबंधन होने वाला था। बाद में बसपा ने 11 सीटों पर लडऩे का विचार बना लिया है।
पूर्व सीएम के खिलाफ उतारा प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में सबसे रोचक मुकाबला राजनांदगांव सीट का होने वाला है। इस सीट पर बसपा ने देवलाल सोनवंशी, कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी ने संतोष पांडे को मैदान में उतारा है। देवलाल के मैदान में आने से इस सीट का मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। राजनांदगांव सीट पर ओबीसी मतदाता सबसे अहम माने जाते हैं। जिसके चलते बसपा प्रत्याशी पर भी सबकी नजरें होगी। अब तक पार्टी राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद, बस्तर और जांजगीर- चांपा में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।

