Monday, December 29, 2025
Home » Blog » कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ FIR, पैसा बांटते कैमरे में हुए कैद

कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ FIR, पैसा बांटते कैमरे में हुए कैद

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर किया। वहीं दूसरी ओर बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और जगदलपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों नेताओं के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के ऊपर पैसे बांटने का आरोप है। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। इसी को आधार बनाकर चुनाव आयोग ने मामला दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचे थे। इस दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन का आयोजन करने वाली समिति ने लखमा से कार्यक्रम को लेकर चंदा मांगा था। जिसके बाद खुद लखमा ने अपने हाथों से उन्हें पैसे दिए थे। वहीं कुछ लोगों ने इसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। बीजेपी ने भी इस मामले को मुद्दा बनाया

जिसके बाद यह मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा। 25 मार्च की देर शाम जगदलपुर सिटी कोतवाली में कवासी लखमा और जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और आईपीसी की धारा 171 बी, 171 ग, 171 ई और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

ad

You may also like