पिकअप चालक ने स्कूटी सवार को चपेट में लिया
CG Prime News@ R.Sharma
भिलाई. सुपेला अवंती बाई चौक में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलते हुए स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सपेला की मॉर्च्युरी भेजा। वहीं घायल युवक को हाईटेक अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को जब्त कर चौकी ले गए।

स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात 9:30 बजे अवंती बाई चौक के पास की है। कैंप निवासी मनीराम साहू (47 वर्ष) अपने दोस्त रुपराम के साथ स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक कोहका अपने भाई ते घर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से पिकअप CG-07 CJ- 9359 चालक तेजी से चलाते हुए आया और स्कूटी को चपेट में ले लिया। उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गई और सामने पड़े लोहे के एंगलों से जाकर घुस गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल रुपराम को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
नशे में बताया जा रहा पिकअफ चालक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था। स्कूटर की ठोकर लगने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका। काफी दूर तक घसीटते गया। संभवत: हिट एंट रन का केस है। पुलिस आरोपी चालक को पकड़ा है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

