CG Prime News@ Dakshi sahu Rao
भिलाई. सिविक सेंटर में मामूली बात को लेकर युवकों के बीच खून खराबा हो गया। खुर्सीपार से कॉफी पीने सिविक सेंटर आए युवक पर कटर से हमला हो गया। दरअसल पार्किंग से गाड़ी को साइड करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने जेब से कटर निकाला और युवक सुजीत चौधरी पर प्रहार करते हुए उसका सीना चीर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाए हैं।
भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे की घटना है। खुर्सीपार राजीव नगर निवासी सुजीत चौधरी अपने दोस्त जय सिंह, शिवम, चिंटु, विशाल और अनीश के साथ सिविक सेंटर में कॉफी पीने आए थे। चौपाटी के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर कॉफी पीते हुए बातचीत कर रहे थे। उसी समय एक बाइक में सवार तीन युवक पहुंचे। गाड़ी से उतरते रौब दिखाते हुए कहा कि यहां पर हल्ला क्यों कर रहे हो? पार्किंग से गाड़ी हटाने के लिए कहा। सुजीत के साथियों ने कहा कि भाई आगे जगह खाली है। वहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर लीजिए। इतने में तीनों युवक तैश में आ गए और विवाद शुरु कर दिया। अश्लील गाली गलौज देत हुए धमकाने लगे। जब सुजीत के साथियों ने विरोध किया तो एक युवक ने अपनी जेब से कटर निकाला और सीधे सुजीत के सीने में वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। तब जाकर उसकी जान बची।

