Friday, January 2, 2026
Home » Blog » CISF जवान लालच में फंसा, ऑनलाइन ट्रेडिंग में गवाएं 41 लाख

CISF जवान लालच में फंसा, ऑनलाइन ट्रेडिंग में गवाएं 41 लाख

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@R.Sharma

साइबर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में लाभ की दिया लालच

भिलाई. ऑनलाइन ट्रेङ्क्षडग में इनवेस्ट करने पर लाभ का झांसा देकर साइबर ठग ने सीआईएसएफ जवान से 41 लाख 74 हजार 200 रुपए की ठगी कर लिया। सेक्टर-7 निवासी भारती दास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क-26, क्वाटर-1ए निवासी भारती दास (44 वर्ष) ने शिकायत की। दिसम्बर 2023 में एक अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ। उसने फेसबुक के माध्यम से रकम निवेश पर लाभ का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर विश्वास कर लिया। अपने विभिन्न एकाउंट से उसके खातों में रकम ट्रांसफर किया। ठग ने तीन किस्तों में करीब 15 लाख रुपए ट्रांसफर भी किया। इस वजह से उसका विश्वास कर लिया। किश्तों में निवेश की गई राशि 41 लाख 74 हजार 200 रुपए ठग ने गबन कर दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

ad

You may also like