CG Prime News @Dakshi sahu Rao
दुर्ग. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha elections 2024) की तारीखों का ऐलान शनिवार को हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता भी प्रभावी हो गया है। चुनाव आयोग ने देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। देशभर में 7 चरणों में 543 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा।
इस तारीख को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट, 26 अप्रैल को 3 सीट और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। प्रथम चरण 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट द्वितीय चरण 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव तृतीय चरण 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर लोकसभा सीट शामिल है।
पहले तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें है। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 6, एसटी के लिए 4 और एससी वर्ग के लिए 1 सीट आरक्षित है।